तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 में मनोनयन वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक कार्यकर्म आयोजित

 

असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 वे मनोनयन वर्ष पूरे होने पर आज दिनांक 6/1/2022 को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मंडल रतलाम के द्वारा असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के अभीवंदना हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कन्या मंडल के द्वारा मंगलाचरण से की गई और उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता में कन्या व तथा महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया जिसमें प्रथम स्थान सुहानी दख, द्वितीय स्थान सुहानी गांधी, तृतीय स्थान दृष्टि दख रहे व महिलाओं में प्रथम स्थान श्रीमती चंदनबाला दख, द्वितीय स्थान श्रीमती रीना जैन, तृतीय स्थान श्रीमती नलिनी मेहता रहे



 उसके पश्चात कन्या मंडल के लिए “चैतन्य रश्मि बुक” पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया उसमें भी पांच राउंड रखे गए सभी कन्याओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया दृष्टि दख,द्वितीय हिमांशी कोठारी, तृतीय स्थान पर सुहानी गांधी रही कार्यक्रम में निर्णायक श्रीमती कुसुम जी मूणत और श्रीमती ज्योति जी दख  रहे सुचारू और सफल संचालन श्रीमती नलिनी मेहता ने किया



 51 दिवसीय त्याग भी बहनों को हर रोज कराए जा रहे हैं । बहने व कन्याए इन्हें बड़ी जागरूकता के साथ कर रही हैं । पक्खी का प्रतिक्रमण और शनिवार की सामायिक भी अपने अपने घरों में वह कुछ भाई-बहन सभा भवन पर कर रहे हैं

अध्यक्ष श्रीमती रीना जैन, मंत्री श्रीमती मधु मांडोत ,

कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती नलिनी मेहता संयोजिका सुहानी दख

उक्त कार्यक्रम तेरापंथ सभा भवन सेठजी का बाजार रतलाम में हुआ यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना जैन द्वारा दी गई

Popular posts
मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन
चित्र
जेवर पर आनिवार्य हालमार्क को लेकर देशभर के सर्राफा कारोबारियों की नींद उडी ,वाणिज्य मंत्री से तारीख को बढाने की मांग
चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा
चित्र
अनलॉक का एक सप्ताह पूर्ण होने पर बुधवार को होगी समीक्षा बैठक1:विधायक श्री कश्यप