जैसा कि आप सभी जानते हैं 1 जून 2021 से प्रारंभ होने वाली अनिवार्य हॉल मार्किंग को 15 दिन आगे बढ़ाया जा कर 15 जून 2021 से लागू करने की व्यवस्था BIS कर रहा है इसके अंतर्गत सभी रिटेलर / होलसेलर व्यापारियों को हॉल मार्किंग लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा हॉल मार्किंग लाइसेंस जिन व्यापारियों के पास है या जो लेंगे उनको भविष्य में BIS केयर के ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा कार्य करना होगा BIS केयर सॉफ्टवेयर और उससे संबंधित जानकारी बीआईएस द्वारा एक वेबीनार के माध्यम से 25 मई 2021 दोपहर 2:30 बजे से एक वेबीनार के माध्यम से दी जाएगी जिसमें सभी संबंधित सर्राफा व्यापारी अपने मोबाइल / लैपटॉप से वेबीनार में शामिल होकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे इस वेबीनार हेतु जारी लिंक मीटिंग नंबर और पासवर्ड नंबर की जानकारी आप सभी को प्रेषित
आप सब के आग्रह पर HUID यानी हर जेवर पर ऐसा कोड जिस को हर ग्राहक अपने छोटे से सॉफ्टवेयर BIS CARE पर उसका सिर्फ नम्बर डाल कर देख सकेगा कि हॉलमार्किंग किसने की ,शुद्धता कितनी है,जेवर की शक्ल क्या है सब दिख जाएगा।
https://bisindia.webex.com/bisindia/j.php?
MTID=mc08044ebb2c9a190a8414b281a51f969
Tuesday, May 25, 2021 2:30 pm | 2 hours | (UTC+05:30) Chennai, Kolkata, Mumbai, New Delhi
Meeting number: 184 463 8175
Password: 1234
Join by video system
Dial 1844638175@bisindia.webex.com
You can also dial 210.4.202.4 and enter your meeting number.
Join by phone
+91-11-6480-0114 India Toll (Delhi)
Access code: 184 463 8175
जरूर देखें आगे आने वाले समय मे BIS द्वारा शुद्धता के लिए यह सिस्टम लागू किया जाएगा।