लायंस हॉल पैथोलॉजी पर भी होगी कोविड-19 की जांच
कोरोना काल मे वैसे तो हर लायन अपने स्तर पर पीड़ित मानवता की सेवारत है,इसी कड़ी में आज दिनांक 25 मई 2021 मंगलवार को लायन्स हाल के पैथोलॉजी में नई जाँच मशीने (कोविड-19) का शुभारंभ हुआ,इन मशीनों के माध्यम से कोविड 19 से सम्बंधित जांचे की जावेगी वो भी शासन द्वारा निर्धारित दरो परलगभग 3 लाख की इन मशीनों का शुभारम्भ के अवसर पर झोन चेयरपर्सन लायन गोपाल जोशी ,लायन राजेश भार्गव ,लायन संजय गुणावत, लायन विक्रम सिसोदिया ,लायन सुनील जैन ,लायन नीरज सुरोलिया क्लब कोषाध्यक्ष ,लायन प्रवीण रामावत, क्लब सचिव लायन दिनेश कुमार उपस्थित थे ।अध्यक्ष लायन स्नेह सचदेव ने बताया कि इन मशीनों से कोविड से सम्बंधित जांचो की रिपोर्ट जल्दी मिल पाएगी और मरीजो को इलाज में जल्द से जल्द फायदा हो सकेगा ,इन मशीनों से डी डायमर,आई एल 6,फेरेटिन, सी आर पी क्वांटिटेटिव एवं एस एल डी एच जांच होगी वो भी न्यूनतम दरो पर हो सकेगी तथा जांच के लिए शहरवासियों को भटकना नहीं पड़ेगा। यह जानकारी लायंस क्लब अध्यक्ष स्नेह सचदेव ने दी।