प्रशासन जल्द उपलब्ध कराए रैपिड टेस्ट किट-काश्यप

 विधायक चेतन्य काश्यप ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति में कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द रेपिड एन्टिबाॅडी टेस्ट किट उपलब्ध कराए।





श्री काश्यप ने कोरोना जांच के परिणाम मिलने में विलंब होने पर चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेपिड एन्टिबाॅडी टेस्ट किट के उपयोग की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने रतलाम को जांच किट उपलब्ध कराने हेतु  स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा है। जिला प्रशासन अब इस किट का जल्द से जल्द प्रबंध कर स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाए, ताकि रतलाम में ही कोरोना संक्रमण की जांच हो सके और उसके परिणाम भी मिल जाए।


बैठक में विधायक श्री काश्यप ने रतलाम शहर में छोटे उपभोक्ताओं के हित मे किराना खरीदी में छूट देने पर जोर देते हुए कहा कि शहर में 8 अप्रैल से कर्फ्यू घोषित है। वर्तमान में व्यवसायियों के माध्यम से किराना सामान की होम डिलेवरी कराई जा रही है। लेकिन इससे छोटे उपभोक्ता परेशान हो रहे है। उन्हें जरूरत का सामान समय पर मिल सके, इस हेतु 20 अप्रैल तक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर  किराना दुकान खोलने और उपभोक्ताओं को सामान उपलब्ध कराने हेतु समय की छूट दी जाए।
श्री काश्यप ने कहा कि जिला प्रशासन छोटे उपभोक्ताओं के लिए सब्जी के 25 रूपए वाले छोटे पैक भी उपलब्ध कराए। वर्तमान में सब्जी पेकेट 50 रूपए के मिल रहे है, जिनका उपयोग छोटे उपभोक्ता नही कर पा रहे है।
बैठक में मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता,जावरा विधायक डाॅ राजेंद्र पाण्डेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, आलोट विधायक मनोज चावला, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।




Popular posts
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा
चित्र
जेवर पर आनिवार्य हालमार्क को लेकर देशभर के सर्राफा कारोबारियों की नींद उडी ,वाणिज्य मंत्री से तारीख को बढाने की मांग
चित्र
मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र