कोरोना हेल्‍थ बुलेटिन  रतलाम 07-04-2020

 रतलाम शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है 


कोरोना वायरस के संक्रमण के 7अप्रैल 2020  तक संदिग्ध केश जाँच की संख्या 42


7 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 42


7 अप्रैल 2020  तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 32


7अप्रैल 2020  तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 00


7अप्रैल 2020  तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्‍या 00


आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (40 बेड्स)


आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 00


आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00


कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 02 (100 बेड्स)


कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 00


अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10025


अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10025


अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1009


अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1009


जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23


जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29


7अप्रैल 2020  तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 250


जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23


जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239


Popular posts
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा
चित्र
जेवर पर आनिवार्य हालमार्क को लेकर देशभर के सर्राफा कारोबारियों की नींद उडी ,वाणिज्य मंत्री से तारीख को बढाने की मांग
चित्र
मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र