सराफा व्यापारी का रुपयों से भरा बैग गायब,मुनीम के साथ हुई वारदात, सीसीटीवी फुटैज में एक छोटा बालक और  युवक आ रहे नज़र

शहर के मध्य चांदनी चौक क्षेत्र में मंगलवार शाम 7.15 बजे करीब एक बालक और कुछ युवक सर्राफा व्यापारी का रुपयों से भरा बेग लेकर रफू-चक्कर हो गए । बैग में लाखों रुपए होना बताया जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर युवको की तलाश शुरू कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार रत्नम बुलियन का मुनीम नरेंद्र  मंगलवार शाम को दुकान से रुपए से भरी थैली लेकर दुकान मालिक विजय चाणोदिया के निवास सेठजी के बाजार पर देने जा रहा था । चांदनी चौक(आज़ाद चौक) स्थित पार्किंग में मुनीम का दुपहिया वाहन खड़ा हुआ था। रुपयों से भरा बैग लेकर मुनीम आजाद चौक गया, जहां वह गाड़ी निकाल रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात बालक उसके पीछे आया और ध्यान भटकाकर रुपयों के भरा बैग लेकर रफुचक्कर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस अधिकारी चांदनी चौक पहुंच गए तथा आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें घटना सामने आई । cctv कैमरा में रुपयों से भरा बैग ले जाते हुए बालक दिखाई दे रहा है। वही उसके साथ कुछ युवक भी शामिल दिखाई दे रहे हैं । आशंका है कि बदमाशों ने पूरी रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया।बैग में कितने रुपए थे इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रुपए लाखों में थे।


Popular posts
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा
चित्र
जेवर पर आनिवार्य हालमार्क को लेकर देशभर के सर्राफा कारोबारियों की नींद उडी ,वाणिज्य मंत्री से तारीख को बढाने की मांग
चित्र
मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र