कलेक्टोरेट सभागृह रतलाम में जिला आपदा प्रबंध समूह की बैठक हुई वह पर रतलाम नगर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने करोना की टेस्टिंग शीघ्रता से करने हेतु कोरोना रैपिड टेस्ट किट की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए एवं रतलाम जिले के लिए शीघ्रता से टेस्ट किट उपलब्धता की दृष्टि से उनके "चैतन्य कश्यप फाउंडेशन" के माध्यम से 5000 कीट कीमत लगभग ₹ बत्तीस लाख कि राशी से क्रय करने हेतु शासन से आवश्यक अनुमति एवं दिशा निर्देश मांगे। बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, विधायक आलोट श्री मनोज चावला, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चैतन्य काश्यप फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना रैपिड टेस्ट किट खरीदी हेतु अनुमति मांगी