सरकार आपके द्वार अभियान

 मध्यप्रदेश सरकार आपके द्वार अभियान के तहत वार्डक्रमांक 1 से 8 तक के लिये अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक के लिये मानस भवन त्रिवेणी व वार्ड क्रमांक 33 से 40 तक के लिये अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड पर 03 से 12 फरवरी तक प्रातः 10से सांय 4 बजे तक शिविर आयोजित किये गये है। आयोजित शिविरों में ई-नगर पालिका के माध्यम से दी जाने वाली सेवाऐं तथा करो का भुगतान जैसे संपत्तिकर, जलकर के अलावा जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन आदि शामिल है।
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत निगम द्वारा आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेवें।


आज वेदव्यास कालोनी में लगेगा निगम का बकाया वसूली शीविर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगमसे संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शीविर आयोजित किये गये है जो 27 मार्च तक चलेंगे।आयोजित षिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर,दुकान, गुमटी किराया, लायसेंस षुल्क एवं विकास षाखा से संबंधित भवनकी किष्त तथा भू-भाटक की बकाया राषि जमा करा सकेगें।
वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली षिविरो के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 केलिये 7 फरवरी को वेदव्यास कालोनी, वार्ड क्रमांक 22 के लिये 10 फरवरीको कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 18, 19 व 20 के लिये 11 से 13 फरवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 44 व 23 के लिये 14 से 17 फरवरी तक बोहराबाखल, वार्ड क्रमांक 23 व 44 के लिये 18 से 19 फरवरी तक रामगढ़, वार्डक्रमांक 21 व 45 के लिये 20 से 22 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याऊ के पासकार्यालयीन समय में षिविर आयोजित किये गये है।निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि निगमद्वारा उक्त षिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये हैइन आयोजित षिविरों में बकायादार अपनी बकाया राषि जमा कर निगमको सहयोग प्रदान करें।नागरिक गीले व सूखे कचरे हेतु पृथक-पृथक कचरा पात्र रखेंगीला व सूखा कचरा पृथक्कीकरण में सहयोग प्रदान करेंरतलाम 06 फरवरी। नगर निगम द्वारा नगर के नागरिकों से अपीलकी जाती है कि अपने-अपने घरो से निकलने वाले सूखे कचरे को नीलेतथागीले कचरे को हरे डस्टबीन में एकत्रित करे तथा निगम के कचरा संग्रहणवाहन के निर्धारित हिस्से में डालकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपना सहयोग प्रदान करें।