रत्नपुरी रतलाम में श्री नूतन श्री शत्रुंजय तीर्थ धाम करमदी में भव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा के त्रिवेणी प्रसंग पर आज शुभ निशा श्री नागेश्वर तीर्थ उद्धारक पूज्य पाद पं.गु. श्री अभय सागर जी म. सा.के शिष्य उज्जैन मणिभद्र तीर्थ उद्धारक, रतलाम संघ उपकारी पूज्य पाद आचार्य श्री अशोक सागर सुरीश्वर जी म. सा. के सानिध्य में आज प्रातः 8:30 बजे नवकारशी श्री गेंदालाल सूरजमल मेहता मातुश्री तेज कुंवर बाई सुपुत्र चंद्रप्रकाश प्रकाश पुत्र वधू समता, रचना पुत्र अंकित, पुत्रवधू नम्रता पुत्र अव्य पुत्री श्रद्धा, प्रियांशी , कनिष्का मेहता द्वारा की गई। प्रतिष्ठाचार्य- धर्माचार्य स्थापना राजा रानी इंद्र इंद्राणी स्थापना च्यवन कल्याण प्रातः 9:00 बजे रहा।
10:00 बजे स्टेज प्रोग्राम दोपहर 2:00 बजे 16 विद्या देवी पूजन सुरेंद्र कुमार स्वर्गीय सुशील कुमार अरिहंत कुमार नागेश कुमार पुत्री हर्षिता स्नेहा श्रेया पुत्र दिव्य रामपुरिया परिवार रतलाम द्वारा किया गया।
नंध्यावर्त पूजन पु. स्वामी श्री विमल यशा श्री जी म. सा. की प्रेरणा से प्रभु भक्त मंडल द्वारा किया गया । दोपहर में स्वामी वात्सल्य स्वर्गीय श्री माणकलाल- कमला देवी, मिश्रीमल ,सुनील ,मनोज ,गेलड़ा की स्मृति में सुशीला देवी ,कु.संगीता, दिलीप ,प्रतिभा, मुकेश - संगीता ,सुषमा, अंकित - अंकिता, सनय, आयुषी, यश, अर्हम, गेलडा परिवार रतलाम द्वारा रखा गया।
कल सुबह11 फरवरी मंगलवार को सुबह नवकारशी व जन्म कल्याणक 56 दिक् कुमारी महोत्सव ,मेरु पर्वत अभिषेक व दोपहर में स्वामी वात्सल्य सहित 2:00 बजे अट्ठारह अभिषेक सह ध्वज दंड कलश अभिषेक रखा गया है यह जानकारी धैर्य चंद जी म.सा. ने दी।
रत्नपुरी रतलाम में श्री नूतन श्री शत्रुंजय तीर्थ धाम करमदी में भव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव।