रतलाम विकास प्राधिकरण की योजना में भूखंडों की शेष बोलियाँ खोली गईं

 रतलाम विकास प्राधिकरण की परशुराम विहार योजना में अनुसूचित जनजाति  वर्ग के 3 भूखंडों के विक्रय हेतु प्राप्त बोली प्रपत्र आज अपरान्ह खोले गये। इस अवसर पर प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम् अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े,जिला कलेक्टर द्वारा गठित समिति के सदस्यगण कार्यपालन यंत्रीद्वय (पी.आई.यू.,पी.डब्ल्यू.डी), जिला कोषालय अधिकारी एवम् कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार उपस्थित थे । समस्त बोलियाँ उपस्थित बोलीदाताओं के समक्ष खोली गईं।


प्राधिकरण द्वारा उक्त योजना में आरक्षित वर्ग के 17 भूखंडों के विक्रय हेतु 6 से 16 जनवरी 2020 तक बोलियाँ आमंत्रित की गई थीं, इनमें से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग के 9 तथा पत्रकार वर्ग के 1 भूखंड को छोड़कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के 6 तथा पत्रकार वर्ग के 1 भूखंड हेतु बोलियाँ प्राप्त हुईँ थीं ।प्राप्त बोलियाँ में से 4 भूखंडों हेतु प्राप्त बोलियाँ आगामी दिवस पर खोली गईं एवम् शेष बोलियाँ बोलीदाताऑ द्वारा आवश्यक प्रपत्रों की प्रतिपूर्ति के उपरांत खोली गईं।


खोली गईं बोलियों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूखंड क्रमांक 56 हेतु 9, ई-70 (ई.डब्ल्यू.एस.) हेतु 2 तथा ई-71(ई.डब्ल्यू.एस.) हेतु 1बोली प्राप्त हुई। अविक्रीत रह गए 10 आरक्षित भूखंडों को प्राधिकरण द्वारा गत दिवस संचालक मण्डल द्वारा लिये निर्णयानुसार अब सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर विक्रय किया जायेगा।


Popular posts
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा
चित्र
जेवर पर आनिवार्य हालमार्क को लेकर देशभर के सर्राफा कारोबारियों की नींद उडी ,वाणिज्य मंत्री से तारीख को बढाने की मांग
चित्र
मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र