कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वर्ष 2020 के लिए रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। उक्तानुसार 22 फरवरी शनिवार को अनादिकल्पेश्वर महादेव सवारी के दूसरे दिन आलोट तथा ताल के लिए, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी पर रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, रावटी तथा बाजना तहसीलों में, 28 अगस्त तेजादशमी पर रावटी तहसील में, 29 अगस्त डोल ग्यारस पर बाजना तहसील में, गणेश विसर्जन 1 सितम्बर को जावरा तथा पिपलौदा तहसील में, अनन्त चतुर्दशी के दूसरे दिन 2 सितम्बर को आलोट तथा ताल तहसील में, सर्व पितृ अमावस्या 17 सितम्बर को रतलाम शहर तथा रावटी तहसील में, चेहल्लुम के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को जावरा तथा पिपलौदा तहसील में, महाष्ठमी 23 अक्टूबर को सैलाना तहसील में, महानवमी 24 अक्टूबर को रतलाम ग्रामीण, जावरा तथा पिपलौदा तहसील में, भाईदूज 16 नवम्बर को रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, आलोट, ताल, सैलाना तथा बाजना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित