रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वर्ष 2020 के लिए रतलाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। उक्तानुसार 22 फरवरी शनिवार को अनादिकल्पेश्वर महादेव सवारी के दूसरे दिन आलोट तथा ताल के लिए22 अगस्त गणेश चतुर्थी पर रतलाम शहररतलाम ग्रामीणसैलानारावटी तथा बाजना तहसीलों में, 28 अगस्त तेजादशमी पर रावटी तहसील में29 अगस्त डोल ग्यारस पर बाजना तहसील मेंगणेश विसर्जन 1 सितम्बर को जावरा तथा पिपलौदा तहसील मेंअनन्त चतुर्दशी के दूसरे दिन 2 सितम्बर को आलोट तथा ताल तहसील मेंसर्व पितृ अमावस्या 17 सितम्बर को रतलाम शहर तथा रावटी तहसील मेंचेहल्लुम के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को जावरा तथा पिपलौदा तहसील मेंमहाष्ठमी 23 अक्टूबर को सैलाना तहसील मेंमहानवमी 24 अक्टूबर को रतलाम ग्रामीणजावरा तथा पिपलौदा तहसील मेंभाईदूज 16 नवम्बर को रतलाम शहररतलाम ग्रामीणआलोटतालसैलाना तथा बाजना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।