जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, रतलाम मे आज रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये एक कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ.आनंद चन्देलकर ने की व इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अश्विनी शर्मा, श्री राजेश पुरोहित श्री विजय सिंह चौहान व श्री गोविंद काकानी उपस्थित थे । उपस्थित रक्तमित्रो को ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. योगेश निखरा ने कहा कि विगत वर्ष सभी के सहयोग से रतलाम जिले ने रक्तदान का अपना लक्ष्य हासिल किया। आपने बताया कि ब्लड बैंक शीघ्र अपने नये परिसर मे समस्त सुविधाओं के साथ स्थापित होने जा रहा है, 2020 के लक्ष्य को हासिल करने के लिये समस्त स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग की महती भूमिका रहेगी, कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री महेंद्र गादिया ने कहा कि जिले मे एक रक्त एम्बुलेंस की आवश्यकता है इससे ग्रामीण क्षेत्र मे आमजन मे जागरूकता का संचार होगा। इस
अवसर पर विगत वर्ष रक्तदान शिविर लगाने व रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करने के लिये, कन्या महाविद्यालय की डॉ.अनामिका सारस्वत, डॉ.नीलोफर, एम.आर.यूनियन के अविनाश पोरवाल, सचिन तिवारी, श्री बादल वर्मा श्री सुनील गोयल, श्री जुगल पंड्या, श्री राजेश पाटीदार, श्री दीपक भन्साली को सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक के डॉ.अंकित जैन ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने व आभार श्री रमेश सोलंकी ने व्यक्त किया ।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये कार्यशाला आयोजित की गई