91 हितग्रहियो को लॉटरी द्वारा आवंटित किए गए पीएम आवास

नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे पीएम आवासों का आवंटन हितग्राहियों को किया जा रहा है गुरुवार को पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लॉटरी द्वारा 91 पीएम आवास हितग्राहियों को आवंटित किए गए इस दौरान कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री नगर निगम श्री श्याम सोनी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे


लॉटरी आवंटन में शहर के अजंता टॉकीज क्षेत्र के 12 रहवासियों को मुखर्जी नगर में आवास आवंटित किए गए इसी तरह शिवशंकर नगर के 79 हितग्राहियों को डोसी गांव में आवास आवंटित किए गए नगर निगम द्वारा 432 पीएम आवास आवंटित किए जाएंगे अभी उन हितग्राहियों को आवास आवंटित किए जा रहे हैं जिनको बैंक द्वारा लाख 80 हजार रूपए का ऋण मंजूर हो गया है, साथ ही उन्होंने 20 हजार रूपए का अंशदान भी जमा कर दिया है