8  फरवरी शनिवार को नेशनल लोक अदालत में निगम के बकायादार 3 स्थानों पर जमा करा सकेंगे बकाया राशि

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्यशासन के निर्देशानुसार संपत्तिकर व जलकर के बकायादारों को अधिभार
(सरचार्ज) में छूट देने हेतु 08 फरवरी 2020 शनिवार को नेशनल लोकअदालत के तहत बकाया राशि जमा कराने हेतु नगर निगम कार्यालय,अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल तथा कोर्ट परिसर में शिविर का आयोजन कार्यालयीन समय में किया गया है।
आयोजित नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50,000/- (रूपये पचास हजार) तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी तथा जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 10,000/- (रूपये दस हजार) तक बकाया होने पर 100 प्रतिशत की छूट।
सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50,000/- (रूपये पचास हजार) से अधिक तथा रूपये 1,00,000/- (रूपये एक लाख) तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट तथा जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 10,000/-से अधिक तथा रूपये 50,000/- तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 75
प्रतिशत की छूट। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये1,00,000/- (रूपये एक लाख) से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट तथा जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 50,000/- से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट। उक्त छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी।
यह छूट वित्तीय वर्ष 2018-19 तक की बकाया राशि पर ही देय होगी। यह छूट मात्र दिनांक 08/02/2020 की नेशनल लोक अदालत के लिये मान्य होगी।
नगर निगम द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों से अपील की जाती है कि 08 फरवरी 2020 शनिवार को आयोजित एक दिवसीय लोक अदालत के तहत नगर निगम कार्यालय, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल तथा कोर्ट परिसर में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर बकाया राशि जमा कराकर दी जा रही अधिभार (सरचार्ज) में छूट का लाभ उठावें। शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत शिविरों का आयोजन


Popular posts
हॉलमार्क लाइसेंस लेने की प्रक्रिया छोटे व्यापारियों के लिए भी आसान
चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 में मनोनयन वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक कार्यकर्म आयोजित
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र
833 करोड़ रुपये का संदिग्ध सोना-चांदी बुलियन का क्रय-विक्रय उजागर फर्जी बिल जारी करने वाले व्यवसायी और 8 फर्मों पर कार्यवाही
चित्र