जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 8 फरवरी को किया जाएगा। जिला न्यायालय रतलाम के अलावा जावरा, सैलाना तथा आलोट तहसील न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली लोक अदालतों के लिए जिले में 23 खंडपीठ गठित की गई हैं। इसके तहत जिला न्यायालय रतलाम के लिए 11 खंडपीठ गठित की गई है। इसके अलावा जावरा के लिए 6, सैलाना के लिए 2 तथा तहसील न्यायालय आलोट के लिए 4 खंडपीठ गठित की गई है