जिला चिकित्सलय रतलाम से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रैली को पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, डा. दाहिमा आनकोलाजिस्ट और रेडियोलाजिस्ट शेल्बी हास्पिटल इंदौर, कैंसर सोसायटी के श्री अशोक अग्रवाल, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया ,उप मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला कुरील , पत्रकार भावेश दोशी, योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने इस अवसर पर लोगों से तम्बाकू छोडने का आग्रह किया।
रैली जिला चिकित्सलय से होकर नाहरपुरा रोड से सैलाना बस स्टेंड चौराहे से होकर पुन: जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली में नर्सिंग कालेज के विद्यार्थी कैंसर के तीन यार बीडी सिगरेट और सिगार तथा खाना निगलने में हो व्यवधान तुरंत कराएं इसकी जांच, तम्बाकू छोडें आज ही, धुम्रपान निषेध, तन पर पाऐं कोई गांठ तुरंत कराऐं इसकी जांच आदि के नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपाल यादव ने हाई ब्ल्ड प्रेशर, डायविटीज, कैंसर आदि बीमारियों से बचाव के लिए नियमित व्यायाम, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और तम्बाकूयुक्त पदार्थों का सेवन नहीं करने का आग्रह किया।
बाल चिकित्सालय के सामने जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश टांक एवं सदस्यों द्वारा कैंसर रोग से बचाव संबंधी पेम्पलेट का विमोचन किया गया। रैली के दौरान १९ बार अमरनाथ तीर्थ यात्रा कर चुके बर्फानी सेवा मंडल के नेत्रहीन बर्फानी गुरू ने पाउच छोडने का मौके पर ही संकल्प लिया और पाउच का त्याग कर दिया। योग प्रशिक्षक श्रीमती आशा दुबे ने लोगों से नियमित योग, नियमित व्यायाम करने और स्वास्थ्य वर्द्वक जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। रैली में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक श्री लोकेश वैष्णव श्री जमनालाल शासकीय नर्सिंग कालेज के विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।