व्यापारी, कृषकों व विपणन समितियों के लिए इंटरएक्टिव मीट का आयोजन इंदौर में 24 जनवरी को

 कृषकों को उचित मूल्य दिलाने के लिए विपणन संघ द्वारा आधुनिक तकनीक एवं सहकारिता की शक्ति का समावेश कर एग्री व्यापार के नाम से कृषि विपणन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसका मूल उद्देश्य किसानों को बाजार से जोड़कर कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस संबंध में आगामी 24 जनवरी को सहकारी शीतगृह संस्था राऊ इंदौर में व्यापारी कृषक एवं विपणन समितियों के मध्य संवादात्मक समारोह इंटरएक्टिव मीट का आयोजन किया गया है।


जिला विपणन अधिकारी सुश्री स्वाति राय ने बताया कि इंटरएक्टिव मीट में कृषकों एवं उद्योगपतियों के बीच सीधा संवाद होगा। उपज सीधे उद्योगपतियों को बेचने में मदद मिलेगी, क्रेता अपने घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल एग्री व्यापार से  कृषि उपजो का क्रय देश में कहीं भी कर सकेगा।