तेजस्वी भारत की बेटी

बच्चो के लिये फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता रखकर
बाल संस्कार केन्द्र सीजन 4 की शुरूआत की

तेजस्वी भारत की बेटी संस्था के अर्तगत चलाये जा रहे बाल संस्कार केन्द्र की शुरूआत दिनांक 18/1/2020 को पचैरी सभा गृृह, काटजु नगर पर की गई। बाल संस्कार केन्द्र का यह सीजन 4 है, जिसमे 18 को बच्चो के लिये फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता रखी गई। बाल संस्कार केन्द्र का मुख्य उद्देश्य बच्चो को संस्कार, अपनो से बडो का आदर करना, अपनी सभ्यता से परिचीत करना है।
इस बाल संस्कार केन्द्र में संस्था सदस्यो द्वारा ही बच्चो को नाट्य रूपातंरण कर अच्छी बाते सिखाई जाती है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डाॅ. स्मिता शर्मा संस्था सदस्य श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती जयश्री कुलकर्णी, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती संध्या उपाध्याय उपस्थित थी।
सीजन 4 के प्रथम दि नही 50  ने अपनी उपस्थिती दी।