सम्मान कर राष्ट्रीय जागृति रैली निकाली
 टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन द्वारा महू रोड, फव्वारा चौक पर गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर झंडा वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फखरी भाई बैटरी वाले ,कमल भाई पटेल ,गौरव काकानी ,क्षेत्रीय पूर्व पार्षद महेंद्र कटारिया, इंजीनियर प्रतिक शिंदे, अमित सोनी ,अध्यक्ष गोविंद काकानी एवं पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में  गैरेज मालिकों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया गया|

 स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष गोविंद काकानी ने देते हुए कहा कि हमें कुछ समय राष्ट्र सेवा के लिए देना समय की आवश्यकता है

 क्षेत्रीय पूर्व पार्षद महेंद्र कटारिया ने समाज में एकता बनाए रखने की बात प्रमुखता से रखी|

 कमर भाई पटेल ने मैकेनिकों को अपने स्वास्थ्य के साथ राष्ट्र उत्थान की भावना जगाए रखने का आह्वान किया| 

गौरव काकानी ने देश हमें देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखे| इंजीनियर प्रतीक शिंदे एवं अमित सोनी ने टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की | फखरी भाई ने टू व्हीलर ऑटो गेराज एसोसिएशन को हमेशा सहयोग करने की बात रखी|

झंडा वंदन के पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह राजेश राका, महमूद भाई ,दिलीप शर्मा ,इसरार रेहमानी ,साबिर रहमानी, प्रहलाद पाटीदार ,श्रेणिक जैन ,मोहन कसेरा एवं राधेश्याम भाई ने प्रदान किए |इस अवसर पर बड़ी संख्या में बोहरा समाज के सदस्यगण, क्षेत्रीय रहवासी जॉनी भाई ,सिराज आरिफ ,पारस कोठारी, हंसमुख कावड़िया ,सीए तफज्जुल खामोशी ,,सुरेंद्र पाल सिंह,, फाखरी इलेक्ट्रिकल के कर्मचारी, एक्साइड टीम के सदस्य, मातृशक्ति शकीरा मोदी , नफीसा गुलाम मुर्तुजा , रशीदा फखरुद्दीन,  हुसैना बहन एवं राष्ट्रभक्त गैरेज एसोसिएशन के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे|

 टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन द्वारा महू रोड से रैली प्रारंभ कर  शहर के विभिन्न मार्गो पर  राष्ट्रीय  जागृति भावना के नारे लगाते हुए  वापस महू रोड  आकर  समाप्त की गई| कार्यक्रम का संचालन राजेश राका एवं आभार महमूद शेरानी ने किया|