राष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत आयोजन एक अथवा दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपनाने वाली माताओं का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष में तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में जनवरी माह में जन्मी बालिकाओं का जन्मदिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़ तथा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, श्री शेरू पठान, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित थे।


कार्यक्रम में एक अथवा दो बेटियों पर परिवार नियोजन अपनाने वाली माताओं का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़ ने बालिकाओं को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बालिकाएं माता-पिता की सेवा में सदैव तत्पर रहती हैं। माता-पिता का बुढ़ापे में भी सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं। उन्होंने उन माताओं को भी साधुवाद दिया जिन्होंने एक अथवा दो बेटी पर ही परिवार नियोजन अपना लिया।


इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं सशक्तता के साथ आगे आ रही हैं बेटियों के प्रति एक सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होंने उन माताओं की भी सराहना की जिन्होंने एक अथवा दो बेटी पर ही परिवार नियोजन अपना लिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने कुपोषण के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए महिला बाल विकास विभाग को जिले के साथ ही विशेष रुप से बाजना विकासखंड में कुपोषण के विरुद्ध विशेष रूप से कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।


Popular posts
हॉलमार्क लाइसेंस लेने की प्रक्रिया छोटे व्यापारियों के लिए भी आसान
चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिये प्रतिबद्ध : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी
चित्र
तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री जी के 50 में मनोनयन वर्ष पूर्ण होने पर धार्मिक कार्यकर्म आयोजित
चित्र
प्रदेश मे 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पुनः प्रारंभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान
चित्र
833 करोड़ रुपये का संदिग्ध सोना-चांदी बुलियन का क्रय-विक्रय उजागर फर्जी बिल जारी करने वाले व्यवसायी और 8 फर्मों पर कार्यवाही
चित्र