26 जनवरी 2020 रविवार को रोटरी क्लब रतलाम प्राइम,अम्बर स्काय नेटवर्क और आरोग्यम मेडिकल द्वारा
निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आरोग्यम कॉलेज रोड पर लगाया गया।
राजेश मूणत,सौरभ छाजेड़ ने दीप प्रवज्वलन और माल्यार्पण कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया ।
अध्यक्ष सौरभ छाजेड़ ने बताया 517 मरीजो का निःशुल्क परीक्षण हुआ
उनकी सभी जांच निःशुल्क कराई गई रतलाम नगर की आम जनता इसका अधिक से अधिक लाभ लिया । शिविर में डॉ. प्रतिभा दीक्षित, डॉ. तरुणेंद्र मिश्रा,डॉ. विक्रमसिंह मुजाल्दे,डॉ. सारांश जैन, डॉ.देवेंद्र चौहान, डॉ.सुधांश शर्मा,डॉ. विजेंद्र डामोर,डॉ. देवेंद्र नारगावे,डॉ. कामिनी वर्मा,डॉ. राम पंवार आदि चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी
राजेश मूणत,गौरव मूणत,मोहित मूणत रोटरी क्लब रतलाम प्राइम अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया- मनोज उपध्याय-चेतन कोठारी-अमिताभ शर्मा-निलेश सेलोत सचिव विजय जैन कोषाध्यक्ष नवदीप मूणत,विंनीत पीपाड़ा,परेश दोशी, मयंक पाठक,पुष्पेंद्र खण्डेलवाल,मनीष गुगलिया,दीपक माहेश्वरी,तरुण मूणत,अंकित जैन,सुनील मोतियानी आदि सदस्यो में अपनी सेवा दी और आभार सचिव विजय जैन और आरोग्यम हॉस्पिटल के संचालक राजेश मूणत ने माना।