उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बताया कि प्रातः 9 बजे वर वधू के द्धारा भगवान श्री गणेश पूजन से आयोजन की शुरुआत हुई तत्पश्चात प्रातः 11 बजे अतिथि सत्कार एवं सम्बौधन के बाद तोरण, वरमाला एवं फेरे हुए। साथ ही परिचय सम्मेलन भी हुआ जिसमें 150 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया
इस अवसर पर प्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, और महाराष्ट्र के भी महासभा पदाधिकारी, समाज अध्यक्ष एवं मंदिर अध्यक्षो ने उपस्थित होकर आयोजन मे सहभागिता की
आयोजन मे विशेष रूप से श्री प्रभुदयाल जी बरनेला [राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली] , श्री शंकर लाल मांडन बडौदा, श्री रतनलाल लाडवा इन्दौर, श्री मदनलाल भदरेचा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा, श्री मगनलाल अहमदाबाद, श्री प्यारेलाल जांगिड़ उदयपुर, श्री विजय राणगा उज्जैन, श्री सुभाष नागल अजमेर, श्री कन्हैयालाल नागल बडौदा, श्री रमेश खरनालीया औरगांबाद, श्री भवरलाल हंसवाल हाटपीपल्या, श्री महेश विश्वकर्मा शाजापुर, श्री विनोद आसलीया लदूना, श्री अशोक आसलीया मन्दसौर, श्री पूनमचंद माडंन बदनावर, श्री राजेन्द्र अडिचवाल नागदा, श्री केलाश कुलरिया, श्री राकेश शर्मा देवास, श्री बंशीलाल दायमा राजौद, श्री केलाश खोका टोंकी, श्री बाबूलाल दायमा बडनगर , श्री केलाश अठेवा, श्री सत्यनारायण नागल नागदा आदि वरिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।जिनका नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री रवि वंडेला, उपाध्यक्ष विरेन्द्र वंडेला, श्री राजेश नागल, श्री महेश बोदलीया, श्री राजेश चवलारेड,श्री जितेंद्र भाणनेचा, श्री धनश्याम लूंजा, श्री चेतन लाखा, श्री नितेश वंडेला, श्री अंकित माकड, श्री सुरेश लतारा, श्री सचिन नागल, श्री राहुल शर्मा एडवोकेट आदि द्धारा किया गया l यह जानकारी समाज के अध्यक्ष जनक नागल ने दी।