मध्यभारत के गौरवशाली शहरों में रतलाम (रत्नपुरी) का नाम बड़े ही गौरव से लिया जाता है, हम सौभाग्यशाली है कि हमारी पहचान रतलाम वासी के रुप में होती है । हमारे नगर रतलाम की स्थापना बंसत पचमी के पावन दिन पर हुई थी। रत्नपूरी स्थापना उत्सव समिति प्रतिवर्ष जय रतलाम वाहन रैली /सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर हमारे नगर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से नगरवासीयों के साथ मनाती आ रही है । जिस प्रकार हम अपना व परिवार के सदस्य, मित्र का जन्मदिन मनाते है, आए हम उसी उत्साह व उमंग के साथ अपनी मातृभूमि अपने रतलाम नगर का जन्मदिन बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाकर इस पावन माटी का वैभव बढ़ाएॅ ।
रत्नपुरी स्थापना समिति ने सरंक्षक पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व राज्य वित आयोग अध्यक्ष, श्री हिम्मत कोठरी ने बताया जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 29 जनवरी को सायं 7:30 बजे स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकेंद्र टॉकीज में रतलाम नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थीयों द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जावेगी भव्य माता सरस्वती जी की वंदना के साथ कई आर्कषक प्रस्तुति कि जावेगी । एवम दिनांक 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे म्हलवाड़ा से की विशाल वाहन रैली जय रतलाम के उद्वघोष एवं गीत के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर नगर निगम चैराहा पर स्थापित राजा रतनसिंह जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया जावेगा ।
रैली का मार्ग महलवाड़ा से डालूमोदी बाजार , माणक चैक , धास बाजार , चैमुखीपुल , गणेश देवरी , रानी जी का मंदिर , शहर सराय , न्यू रोड , लोकेन्द्र टाकीज , जेल रोड , नगर निगम चैराहा से कालेज रोड , नाहरपुरा डालु मोदी बाजार पर समापन होगा ।
रत्नपूरी स्थापना उत्सव समिति के महेन्द्र कोठारी , विष्णु त्रिपाठी ,अशोक चौटाला , ललित श्कोठारी , प्रदीप उपाध्याय , महेन्द्र गादिया , पवन सोमानी , दिनेेेश पोरवाल, राजेन्द्र राठौर , सुरेन्द्र जोशी मुन्ना, अशोक जैन लाला, मोहन मुरलीवाला ,गोपाल सोलंकी , प्रभु नेका, दिलीप गाॅधी राजेन्द्र मोर्य , राजेश मुणत , राकेश पिपाड़ा , मधु शिरोड़कर , धमेन्द्र अग्रवाल, प्रहलाद पटेल , संजय आचलियाॅ ,पकंज ओझा, प्रभात सुराना, तपन शर्मा , रामबाबु शर्मा ,कमल जैन , किशोर बिजरावत, गोपाल सोनी, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, संदीप यादव, डाॅ ईश्वर बोराना, महेन्द्र भरकुन्दिया, विवके शर्मा , गोपाल परमार , निरज परमार, सुदीप पटेल ,विनोद राठौर, राजेश पवन शर्मा, राजेश पाण्डे, मनीष शर्मा , यतेन्द्र भारद्वाज, आशीष सोनी , राजेश कटारीया , मुन्नु कुशवाह, इरशाद मंसुरी ,सतीश भारतीय , इब्राहीम भाई, ईश्वर पांचाल, अरुण चैरड़ीयाॅ ,जितेन्द्र वाधवा, निर्मल मालवीय , प्रहलाद राठौर, आशीष डागा, गोपाल राठी , मयुर पुरोहित , रिकु पॅवार , प्रिसं बना , नवदीप शर्मा , विजय पासा, तोलीराम शर्मा , नरेन्द्र कावडिया ,कमलेश टाॅक, देवेन्द्र टटावत, , मनीष वैद्व, राजेश पांचाल, महेरबानसिग , सुन्दर वर्मा, अन्नु चनाल, अनुज शर्मा , मनोज यादव, महेश माहेश्वरी, श्रेणीक जैन, कनीष्क कुमावत, आदि ने रतलाम नगर वासियों , सामाजिक संस्थाओं , खेल सगंठन एवं परिवारजनों के साथ स्थापना दिवस पर आयोजीत होने वाले कार्यक्रमों में अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान कर रतलाम के जन्मोत्सव को प्रभावी एवं जींवत बनायें