गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया 26 तारीख को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान करेंगे झंडा वंदन

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पुलिस परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।


गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्णता प्रदान करने के लिए पुलिस परेड मैदान पर शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल की गई। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, हर्ष फायर, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पीटी प्रदर्शन करते हुए आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, श्री संदीप केरकेटा, एडिशनल एसपी श्री सुनील पाटीदार, श्री इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, श्रीमती लक्ष्मी गामड़  सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।