Djsg "गोल्ड" ग्रुप द्वारा ध्वजारोहण व "तान्हा" जी मूवी दिखाई
अध्यक्ष अर्पण निविता गंगवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में *Djsg "गोल्ड" ग्रुप द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया व उसके पश्चात बाल आश्रम व सेवाभारती के बच्चों को देश भक्ति से ओतप्रोत "तान्हा" जी मूवी दिखाई गई*
कार्यक्रम में दीपेश गड़िया, सौरभ शाह,पंकज पोरवाल, अमित जैन, पीयूष गर्ग व अन्य सदस्य उपस्थित थे