आरोग्यम हॉस्पिटल में 26 को लगेगा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर
रोटरी क्लब रतलाम प्राइम,अम्बर स्काय नेटवर्क और आरोग्यम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी रविवार को 18,आरोग्यम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कॉलेज रोड में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा।इसमे कई प्रकार की जांच भी निशुल्क की जाएगी।

रोटरी प्राइम अध्यक्ष सौरभ छाजेड़,अम्बर स्काय नेटवर्क डायरेक्टर संतोष जाट,आरोग्यम हॉस्पिटल राजेश मूणत ने बताया कि यह शिविर आम जनता को सभी रोगों का इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराने और जल्द से जल्द उन्हें बीमारी से निजात दिलाने के उद्देश्य से हो रहा है।

शिविर में शुगर,लिपिड प्रोफाइल,बीएमडी,एच्बीएवनसी,रेटीनोपैथी,सप्यारोमेटी,थाइराइड की जांच,न्यूरोपैथी डिटेक्कशन टेस्ट आदि चिकित्सक की सलाह से निःशुल्क रहेगी। बोन मिनरल डेन्सिटी की जांच भी निःशुल्क रहेगी। सर्जरी पर 30 % विशेष डिस्काउंट रहेगा। तीनो संस्थाओं ने आम जनता से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। शिविर के पंजीयन  के लिए  छाजेड़ ज्वेलर्स, चांदनी चौक,  हरकावत मेडिकल  डालु मोदी बाजार,  शिखर मेडिकल बाजना बस स्टैंड,  अम्बर नेटवर्क सैलाना बस स्टैंड,  पटेल मेडिकल दो बत्ती,  अजय मेडिकल पैलेस रोड,  मानक मेडिकल  राम मंदिर,  दशकुंज मेडिकल गीता मंदिर,  मूणत मेडिकल  जेल रोड, शुभम मेडिकल स्टोर्स हाट रोड,  अमन मेडिकल स्टोर्स  थावरिया बाजार और आरोग्यम हॉस्पिटल  कॉलेज रोड पर सम्पर्क किया जा सकता है। सौरभ छाजेड़,विजय जैन, संतोष जाट, राजेश मूणत,गौरव मूणत, मोहित मूणत ने इन स्थानों पर अग्रिम पंजीयन करवाकर असुविधा से बचने का आव्हान किया है।