1  फरवरी 2020 को बैंक हड़ताल फरवरी में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक





 














      यदि  आपको बैंक का कोई भी कार्य करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरवरी में बैंक 1 नहीं, 2 नहीं, बल्कि 13 दिन बंद रहेंगे। बता दें कि इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा करे 


     1 फरवरी 2020 को बैंक हड़ताल



इस सप्ताह लगातार तीन दिनों तक देश में बैंक बंद रहने वाले हैं। आगामी 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। यानी 31 जनवरी और एक फरवरी 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, यूनियन ने मार्च के महीने में तीन दिन (11,12 और 13) और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा ने बताया कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। 

आइए जानते हैं फरवरी में किस दिन बैंक बंद रहेंगे-

































































तारीखराज्यअवसर
2  फरवरी 2020सभी राज्यरविवार
8 फरवरी 2020सभी राज्य दूसरा शनिवार
9 फरवरी 2020सभी राज्य रविवार
15 फरवरी 2020इम्फाललुई-नगाई-नी 
16 फरवरी 2020सभी राज्य रविवार
19 फरवरी 2020बेलापुर, मुंबई, नागपुरछत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
20 फरवरी 2020 ऐजवलस्टेट डे
21 फरवरी 2020अहमदाबार, बेलापुर, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, दहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरममहाशिवरात्रि
22 फरवरी 2020सभी राज्य चौथा शनिवार
23 फरवरी 2020सभी राज्य रविवार
24 फरवरी 2020गैंगटॉकलोसर

 

अन्य जानकारी आपको भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट से मिल जाएगी